Загрузка...

संगीत सोम बोले-वक्फ वाले आतंकवादी, शिव उपासना करें तो मुस्लिमों को महाकुंभ में एंट्री। @HDNews12

संगीत सोम बोले-वक्फ वाले आतंकवादी, शिव उपासना करें तो मुस्लिमों को महाकुंभ में एंट्री।
मुजफ्फरनगर में रामलला की वर्षगांठ मनाने आये भाजपा नेता संगीत सोम ने कसा तंज-अखिलेश यादव को बताया मुगल शासन का आखिर

मुजफ्फरनगर। भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे तो यहां का सियासी माहौल गरमाया नजर आया। संगीत सोम ने कहा कि मुस्लिमों को महाकुंभ में जाने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वहां पर पहले मुसलमानों को गंगा में डुबकी लगाकर शिव की उपासना करनी होगी। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुगल शासन का आखिरी बादशाह बताते हुए तंज कसा तो पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के यूपी में भ्रष्टाचार वाले बयान को गलत बताते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार करने वालों का पूरा इंतजाम होता है। वक्फ मामले में उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में वक्फ की कोई संपत्ति नहीं है, यहां जो कुछ है, वो सनातन का है। वक्फ तो गरीबों का हक मारने वाले आतंकवादियों का एक संगठन है। सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम शनिवार को अयोध्या राम मंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ गद्दारों के कारण सनातन धर्म के लोगों को भगवान राम के मंदिर के लिए 500 साल तक इंतजार करना पड़ा। इस लंबे इंतजार के बाद एक साल पहले आज के दिन अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। आज उसी के उपलक्ष में सनातनी लोगों ने यहां पर पहली वर्षगांठ के लिए भव्य कार्यक्रम किया गया है। पूरे देश के साथ दुनियाभर में सनातन धर्म के लोगों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है रामलला का जश्न मनाने को सड़कों पर उमड़ा सनातनी सैलाब जिसको देखकर गर्व हो रहा है हिन्दुस्तान में हर चीज सनातन की धरोहर, वक्फ की भूमि पाकिस्तान में होगी इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भी कहा वो बिल्कुल सही कहा है, यह संगठन भू माफियाओं और गुंडों का एक गिरोह बना हुआ है। ये पूरी तरह से समाज के खिलाफ आतंक है। ये आतंकवादियों का संगठन है और इन लोगों ने गरीबों के अधिकार की भूमि को कब्जाया हुआ है। इनके घरों और जमीनों को कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की यदि कहीं जमीन है तो वो पाकिस्तान में है, हिन्दुस्तान में वक्फ की कोई भी संपत्ति नहीं है। हिन्दी भाषा को राष्ट्रीय भाषा के मामले में उठ रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में अनेक क्षेत्रीय भाषाओं का प्रचलन है और सम्मान भी है, लेकिन हिन्दी हमारी मातृ भाषा है और राष्ट्रीय भाषा के रूप में इसको ही लागू किया जाना चाहिए। महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर छिड़ी सियासी बहस के सवाल पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज में मुसलमानों को जाने के लिए सशर्त मंजूरी दी जानी चाहिए। स्टॉल या दुकान लगाने से पहले उनको वहां पर गंगा जी में स्नान कर शिव की उपासना करनी चाहिए और इसके बाद उनको अनुमजि दी जाये।

देखिये संवाददाता संजय धीमान की रिपोर्ट। @HDNews12

Видео संगीत सोम बोले-वक्फ वाले आतंकवादी, शिव उपासना करें तो मुस्लिमों को महाकुंभ में एंट्री। @HDNews12 канала HD News
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки