Загрузка...

आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश रैली मे हुए पगड़ी मामले मे क्या बोले मंत्री कपिल देव अग्रवाल।

मुज़फ्फरनगर। जनपद के टाउन हाल मैदान मे आयोजित 1 मई को पहलगाव मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध मे आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश रेली के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ भीड़ मे हुई धक्का मुक्की व पगड़ी मामले को लेकर जहा भकियू की जनसभा मे उतरे बड़ी संख्या मे किसान वही कुछ किसानो के वेश मे आये कुछ लोगो ने की गलत बयान बाजी।
वही आज राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया के माध्य्म से कहा की किसी का कोई अपमान नही हुआ ओर न किसी मे किसी का अपमान करने की हिम्मत , उन्होंने कहा की राकेश टिकैत जी सबके सम्मानित है । उन्होंने कहा की आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश मे जन आक्रोश रेली रही है भी टाउन हाल मे भी जन आक्रोश रेली थी वही पर भीड़ मे एक युवक के हाथ लगने से पगड़ी गीर गयी जो वीडियो मे दिख रही । उन्होंने कहा की पुलिस को उस युवक ने अपनी गलती स्वीकार की है ओर उसने कहा की गलती से हुआ तथा वीडियो मे भी दिख रहा है की वही युवक सम्मानित राकेश टिकैत जी के सर पर पगड़ी रख रहा है। उन्होंने कहा की उस युवक का पुलिस ने चलान कर दिया है ओर जब पुरा देश आतंकवाद के खिलाफ है तो हम सबकी जिम्मेदारी है की हम सब इस वक्त देश के साथ खड़े होकर एकता का परिचय दे ओर गलत ब्यान बाजी से बचे।

देखिये कैमरामैन आशीष के साथ संवाददाता संजय धीमान की एक खास रिपोर्ट। #news #latestnews #video #hindinews #hindi #video #breakingnews #viralvideo #trending

Видео आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश रैली मे हुए पगड़ी मामले मे क्या बोले मंत्री कपिल देव अग्रवाल। канала HD News
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки