Загрузка...

Hemu Vikramaditya | The Last Hindu King of Delhi | हेमू विक्रमादित्य | दिल्ली के अंतिम हिंदू राजा

हेमू वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अगर अकबर के खिलाफ़ भाग्य ने हेमू का साथ नहीं छोड़ दिया होता तो उस लड़ाई में जीत हेमू की होती और मुग़ल शासन वहीं समाप्त हो गया होता ।
जब आदिल शाह को ख़बर मिली कि हुमायूँ ने वापसी कर दिल्ली के सिंहासन पर कब्ज़ा कर लिया है तो उन्होंने हेमू को मुग़लों को भारत से निकाल बाहर करने की ज़िम्मेदारी सौंपी.
हेमू ने 50000 लोगों की अपनी सेना, 1000 हाथियों और 51 तोपों के साथ दिल्ली की तरफ़ कूच किया. कालपी और आगरा के गवर्नर अब्दुल्लाह उज़बेग ख़ाँ और सिकंदर ख़ाँ डर के मारे अपना शहर छोड़कर भाग निकले.
के.के भारद्वाज अपनी किताब 'हेमू नेपोलियन ऑफ़ मीडिवल इंडिया में' लिखते हैं, "दिल्ली के मुग़ल गवर्नर टारडी ख़ाँ ने हेमू को रोकने का पूरा इंतेज़ाम किया. हेमू 6 अक्तूबर, 1556 को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने तुग़लकाबाद में अपनी फ़ौज के साथ डेरा डाला ।
हेमू ने विजेता के रूप में दिल्ली में प्रवेश किया और अपने सिर के ऊपर शाही छतरी लगाकर हिंदू राज की स्थापना की और नामी महाराजा विक्रमादित्य की पदवी गृहण की. उन्होंने अपने नाम से सिक्के गढ़वाए और दूरदराज़ के प्रांतों में गवर्नर नियुक्त किए
अकबर के सामने विकल्प साफ़ थे. या तो वो हिंदोस्तान के बादशाह बनें या लौटकर काबुल के आराम में रह कर सिर्फ़ क्षेत्रीय बादशाह बने रहें
हेमू उस लड़ाई में सिर में बिना कोई कवच लगाए हुए उतरे. वो लगातार चिल्ला कर अपने साथियों का जोश बढ़ा रहे थे. वो अपने हाथी 'हवाई' पर चढ़े हुए थे
मुग़ल सेना के बाएं और दाहिने हिस्से में अफ़रा-तफ़री फैला दी. लेकिन मध्य एशिया के घुड़सवारों को हल्के में नहीं लिया जा सकता था. हेमू के हाथियों के सिर पर सीधा हमला करने के बजाए उन्होंने उन पर तिरछा हमला किया ताकि हाथी पर सवार सैनिकों को नीचे गिराकर अपने तेज़-तर्रार घोड़ों तले रौंदा जा सके
इसका ये भी कारण रहा हो कि अगर सेनापति हाथी पर सवार हो तो सभी सैनिक उसे दूर से देख सकते हैं. ऊपर से हेमू ने कोई कवच नहीं पहन रखा था. ये एक बहादुर लेकिन नासमझी भरा फ़ैसला था. लड़ाई के रुख़ के ख़िलाफ़ उड़ता हुआ एक तीर अचानक हेमू की आँख को भेदता हुआ उनकी खोपड़ी में जाकर फँस गया
और इस तरह समाप्त हुई दिल्ली के आख़िरी हिंदू शासक की कहानी

Видео Hemu Vikramaditya | The Last Hindu King of Delhi | हेमू विक्रमादित्य | दिल्ली के अंतिम हिंदू राजा канала Untold Mysteries and Stories
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки