Загрузка...

संभल के मनरेगा में जॉब कार्ड की जांच शुरू:खुलासे के बाद डीएम सख्त अब बारी रोजगार सेवकों की #pnews#

संभल के मनरेगा में जॉब कार्ड की जांच शुरू:खुलासे के बाद डीएम हुए सख्त, 10% से अधिक गबन पर प्रधान के अधिकार होंगे समाप्त अब बारी है रोजगारसेवकों की
ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल में कई तरह की अनियमितताएं की हैं। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा मृतक लोगों के नाम से जॉब कार्ड बनवाकर धनराशि निकाल ली। कई मजदूरों की जातियां बदलकर उनके नाम से भी पैसे निकाले गए। कुछ ऐसे लोगों के नाम से भी रकम निकाली गई, जो गांव के निवासी ही नहीं हैं।

सरकारी धन का दुरुपयोग किया

इतना ही नहीं, एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को भी मनरेगा मजदूर बना दिया गया। ग्राम प्रधान ने अपने रिश्तेदारों को भी मनरेगा में मजदूर दिखाया। यहां तक कि अपने मृतक ससुर के नाम से भी सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि उक्त प्रकरण ब्लॉक पंवासा की ग्राम पंचायत अतरासी का है। प्रकरण काफी पुराना हो गया है। जब पहली बार मैं वहां पर गया था, तब मेरे संज्ञान में पूरा मामला आया था। शिकायत के बाद जांच करते हुए 105000 की ग्राम प्रधान से वसूली हो रही है।

मनरेगा जॉब कार्ड की भी जांच शुरू हो गई

अन्य जितने भी कार्य हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है। 100% सभी कामों की जांचों में 10% से ज्यादा गबन होता है तो प्रधान के जो अधिकार हैं, उन्हें समाप्त करने की कार्रवाई करेंगे। अभी प्रधान और मनरेगा के सहायक पर कार्रवाई कर रहे हैं।

#pnewsbharat
#automobile
#sambhalnews
#pnewsbharat #news #sambhalpolice
#sambhalpolice

Видео संभल के मनरेगा में जॉब कार्ड की जांच शुरू:खुलासे के बाद डीएम सख्त अब बारी रोजगार सेवकों की #pnews# канала P News Bharat
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки