Загрузка страницы

Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Deepika Padukone | Raid 2 Trailer | 8th April 2025 | 5 Pm

Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Deepika Padukone | Raid 2 Trailer | 8th April 2025 | 5 Pm

अल्लू अर्जुन आज पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं अल्लू अर्जुन ने अपनी ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों से लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं वे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में उनके तमाम फैंस एक्टर को जन्मदिन की खूब बधाई दे रहे हैं. चलिए आज यहां अल्लू की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की एक्सपेक्टेड नेटवर्थ करीब 460 करोड़ रुपये है. अल्लू फिल्मों से तो तगड़ी कमाई करते ही हैं वहीं वे एक बिजनेसमैन भी हैं. वे एक प्रोडक्शन हाउस,

हाल ही में सनी देओल ने पिंकविला से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर बातचीत की. इस दौरान ‘जाट 2’ बनाने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. एक्टर से पूछा गया था कि क्या फिल्म के सीक्वल बनाने पर बात हुई है?. इस पर सनी पाजी ने कहा कि, आजकल पार्ट 2 का इतना सिलसिला चला हुआ है कि हर कोई कहानी सोचता है कि इसका पार्ट 2 जरूर बन रहा होगा. तो कहानी को उस तरह से लेकर चलो.

तमन्ना ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में राशा थडानी संग अपनी दोस्ती और आगे गैप पर खुलकर बात की. उन्होंने परमिट रूम पॉडकास्ट पर कहा, हाल ही में राशा और मेरा एक पार्टी के दौरान मिलना हुआ था. राशा ने अभी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है. हम पार्टी में मिले और फिर हम साथ डांस करने लगे. उसके बाद से ही हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हमारी उम्र के बीच बहुत ज्यादा गैप है, लेकिन उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.

‘जाट’ के प्रमोशंस के दौरान बातचीत में सनी देओल से पूछा गया कि, रामायण जैसी टेक्निकल एडवांस फिल्म की शूटिंग के दौरान कितनी चुनौतियां रहती हैं? इसके जवाब में सनी ने कहा कि, डायरेक्टर के विजन को ऑडियंस के सामने पेश करना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. एक एक्टर का काम है अच्छा परफॉर्म करना और अपने कैरेक्टर को लेकर एक्साइटेड रहना. बतौर एक्टर अपने डायरेक्टर पर विश्वास करना जरूरी है. इस वक्त टेक्निकल चीजें इतनी बेहतर हो गई हैं कि आपको विश्वास हो ही जाता है. लेकिन हां भगवान हनुमान का किरदार निभाना मुश्किल होने वाला है.

अजय देवगन की 'धमाल 4' का काम शुरू हो चुका है. खबर है कि, पिछले हफ्ते मलशेज घाट में शूटिंग हुई. जहां एक चट्टान पर खतरनाक सीन सेट किया गया था. इस सीन में चारों एक्टर्स को एक ऊंचाई वाली जगह पर लटकना था. ऐसे में यह अरशद वारसी को सबसे दूर के छोर पर लटकना था जो खतरनाक साबित होता. पहले अरशद इस सीन के लिए तैयार नहीं हुए थे. फिर अजय के समझाने पर वो तैयार हो गए. एक्टर्स इस सीन से डरे हुए थे, ऐसे में अजय देवगन ने कमान संभालते हुए कुछ सीन्स को हटा दिया जिसके चलते ये शूट हो पाया.

अब सिनेमालवर्स के लिए एक खास खुशखबरी सामने आई है. भारत की लीडिंग सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स ने “ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे” की अनाउंसमेंट की है. इस “ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे” में सभी फिल्मों की टिकट्स 99 रुपए से 149 रुपए में मिलेगा. ये खास ऑफर 8 अप्रैल यानी आज से ही शुरू हो रहा है. पीवीआर आईनॉक्स की इस शुरुआत में IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट पर छूट भी मिलेगी. ये ऑफर सभी फिल्मों पर अप्लाई होगा.

सैफ अली खान पर 2012 में एक NRI बिजनेसमैन ने कथित रूप से मारपीट करने के आरोप लगाए थे. जब ये झगड़ा हुआ था उस समय सैफ अली खान के साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा सहित सैफ के कुछ दोस्त होटल में मौजूद थे. इस केस में एक्ट्रेस और सैफ की पत्नी करीना कपूर उनकी तरफ से गवाह बनीं. वहीं अमृता अरोड़ा की बहन मलाइका अरोड़ा को इस केस में गवाह के तौर पर पेश होना था लेकिन वो अदालत में पेश नहीं हुईं. अब मलाइका के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है. मामले में आगे की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.

साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल हो गए हैं. एक्टर के छोटे बेटे के स्कूल में आग लग गई, जिसकी चपेट में मार्क शंकर भी आ गए. उनके हाथ पैर में चोट लगी है. वहीं ये घटना सिंगापुर की बताई जा रही है. साथ ही शंकर अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें धुएं के कारण भी सांस लेने में दिक्कत हुई. इस बात की जानकारी जन सेना पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है.

दीपिका पादुकोण के साथ ‘गहराइयां’ मूवी में रोमांस करने वाले धैर्य करवा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर ने जयपुर में निजी समारोह में शादी कर ली है. वहीं एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसमें उनकी दुल्हन कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. व्हाइट शेरवानी में धैर्य काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी ने लाल रंग का लहंगा पहना. धैर्य ने अपने स्पेशल डे के लिए व्हाइट शेरवानी को चुना. साथ ही कंधे पर लाल पटका और लाल जयपुरी पगड़ी के साथ एक्टर ने अपना लुक कैरी किया.

विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया है. वह पिछले 6 सीजन से इस शो में बतौर जज नजर आ रहे थे. अब इस शो के लेटेस्ट सीजन के खत्म होते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने आखिरी एपिसोड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अलविदा यारों, 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी. आज रात इंडियन आइडल में बतौर जज मेरा आखिरी एपिसोड है. मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी आएगी.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Видео Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Deepika Padukone | Raid 2 Trailer | 8th April 2025 | 5 Pm канала Mayapuri Cut
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки