Загрузка...

जमीनी में जमकर हुई गोलीबारी और मारपीट,घटना में 5 लोग हुए हैं जख्मी

जमीनी में जमकर हुई गोलीबारी और मारपीट,घटना में 5 लोग हुए हैं जख्मी,एक जख्मी की हालत है गंभीर, लोगों ने बताया अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 10 राउंड की है फायरिंग,दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत।

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड 23 हेमंतगंज में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई है जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों की पहचान हेमंतगंज वार्ड 23 निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा आलम,मोहम्मद रजी आलम का 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरमान, मोहम्मद शमशेर का 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहबाज,मोहम्मद सकील का 16 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल वाहिद,मोहम्मद रजी आलम की 32 वर्षीय पत्नी नासरीन प्रवीण और मोहम्मद मुस्तकीम अलम का 34 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फिरोज शामिल है घटनास्थल पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां जख्मियों में शामिल 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि घर के पास पूर्वजों द्वारा प्राप्त 12 कट्ठा खेतिहर जमीन पिछले करीब सौ सालों हमारे कब्जे में है यह मेरे पूर्वजों द्वारा बदलेन से प्राप्त यह भूमि है जिसपर आज सुबह दस बजे के करीब गांव के ही रमेश भगत नाम के व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर खेत पहुंचे और खेत को जोतने लगे जिसकी जानकारी होने पर हमलोग रोकने गए जब तक कुछ समझ पाते बगल के खेत में लगे मक्कई में पहले से घात लगाए हथियार लेश अपराधियों ने हमला शुरू कर दिया। परिजनो ने बताया कि अपराघी एक सौ की संख्या में थे,सब मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे।प्रत्यक्षदर्शी लोगो ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने दहशद फैलाने के लिए करीब 10 राउंड गोली भी चलाया है लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है गोली किन्हीं को नहीं लगी है।

Видео जमीनी में जमकर हुई गोलीबारी और मारपीट,घटना में 5 लोग हुए हैं जख्मी канала INDIA TV NEWS Bihar Jharkhand
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки