Загрузка страницы

sun k teri pukar/fakira/सुनके तेरी पुकार संग चलने को तेरे कोई हो न हो तैयार हिम्मत न हार चल चलाचल

Film-फकीरा

अभिनेता शशि कपूर,
शबाना आज़मी,
असरानी,
अरुणा ईरानी,
डैनी डेन्जोंगपा,
मदन पुरी,
इफ़्तेख़ार,
अचला सचदेव,
असित सेन,
सत्येन्द्र कपूर,
पूर्णिमा,
रमेश देव,
रंजन,
मुकरी,
जगदीश राज,
प्रदर्शन तिथि--1976
-------------------------

हो अकेला चल रे हो
फकीरा चल रे
ो सुनके तेरी पुकार
ो सुनके तेरी पुकार
संग चलने को तेरे
कोई हो न हो तैयार
हिम्मत न हार चल चला
चल अकेला चल चला चल
फकीरा चल चला चल
ो सुनके तेरी पुकार
संग चलने को तेरे
कोई हो न हो तैयार
हिम्मत न हार चल चला
चल अकेला चल चला चल
फकीरा चल चला चल

बचपन में
हुआ घर से बेघर
आज तलक ना बस पाया
घर में लगी जो आग वो
बुझ गयी जलती रही
तेरी काया बचपन में
हुआ घर से बेघर
आज तलक ना बस पाया
घर में लगी जो
आग वो बुझ गयी
जलती रही तेरी काया
बीती बातें बिसार
हूँ बीती बातें बिसार
ऐसा कोई नहीं जो न हो
गम से बेज़ार
हिम्मत न हार चल चला
चल अकेला चल चला चल
फकीरा चल चला चल

जिसने लिया संकल्प सभी के
दुःख और दर्द मिटाने का
उसपे हंसा जग उसने कभी
ना पाया साथ ज़माने का
जिसने लिया संकल्प सभी के
दुःख और दर्द मिटाने का
उसपे हंसा जग उसने कभी
ना पाया साथ ज़माने का
ले ले औरों का भार
हूँ ले ले औरों का भार
कोई जिनका नहीं है उनका
जीवन संवार
हिम्मत न हार चल चला
चल अकेला चल चला चल
फकीरा चल चला चल

सूरज चंदा तारे जुगनू
सबकी अपनी हस्ती है
जिसमें जितना नीर हो
बदली उतनी देर बरसती है
सूरज चंदा तारे जुगनू
सबकी अपनी हस्ती है
जिसमें जितना नीर हो
बदली उतनी देर बरसती है
तेरी शक्ति अपार
हूँ तेरी शक्ति अपार
तू तो लाया रे अकेला गंगा
धरती पे उतार
हिम्मत न हार चल चला
चल अकेला चल चला चल
फकीरा चल चला चल
ो सुनके तेरी पुकार
ो सुनके तेरी पुकार
संग चलने को तेरे
कोई हो न हो तैयार
हिम्मत न हार चल चला
चल अकेला चल चला चल
फकीरा चल चला चल
हूँ अकेला चल रे
हूँ फकीरा चल रे.

Видео sun k teri pukar/fakira/सुनके तेरी पुकार संग चलने को तेरे कोई हो न हो तैयार हिम्मत न हार चल चलाचल канала GAANE NAYE PURANE
Показать
Комментарии отсутствуют
Введите заголовок:

Введите адрес ссылки:

Введите адрес видео с YouTube:

Зарегистрируйтесь или войдите с
Информация о видео
23 ноября 2020 г. 19:15:01
00:07:34
Яндекс.Метрика