Загрузка страницы

Bareilly News: बरेली वालों की बल्ले-बल्ले, जल्द शुरू होंगी नमो भारत ट्रेन, दिल्ली के लिए भरेगी..

#bareillynews #delhinews #namobharattrain #namobharat
दिल्ली से लखनऊ का सफर अब और भी ज्यादा आसान होने वाला है। बरेली को जल्द ही नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेन दिल्ली से बरेली और बरेली से लखनऊ तक रफ्तार भरेगी। इससे दिल्ली और लखनऊ के बीच का सफर 6 घंटे में तय होने का अनुमान है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली से बरेली और बरेली से लखनऊ के बीच स्टेशनों को जोड़ने के लिए नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी मिल सकती है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 50 वंदे भारत ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी। हालांकि पिंक बुक जारी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी होगी।

बता दें कि बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को खास सौगात दी थी। इस दौरान 100 अमृत भारत, 200 वंदे भारत और 50 नमो भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। बरेली की DRM वीणा सिन्हा के अनुसार बरेली को नमो भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। 2026 के अंत तक बरेली में नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की संभावना है।

बता दें कि वर्तमान में नमो भारत ट्रेन RRTS कॉरिडोर पर दौड़ती है। ये ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ को कनेक्ट करती है। इसकी शुरुआत के साथ ही दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो जाता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने 2026 तक देश के अलग-अलग रूटों पर 50 नमो भारत ट्रेनें चलाने का खाका तैयार किया है।

नमो भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए 100-250 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसका किराया काफी कम होता है। वहीं नमो भारत के एसी कोचों में यात्री कम पैसों के साथ लग्जरी सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली से लखनऊ की दूरी 504 किलोमीटर है। वहीं दिल्ली से बरेली 241 किलोमीटर और बरेली से लखनऊ की दूरी 234 किलोमीटर है। वहीं नमो भारत ट्रेन सिर्फ 250 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। ऐसे में दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए लोगों को बरेली में ट्रेन बदलनी पड़ सकती है। जहां आम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली और लखनऊ का सफर 7-8 घंटे में तय होता है, तो वहीं नमो भारत ट्रेन इसे 3.5 घंटे में पूरा करने की क्षमता रखती है। हालांकि इस पूरे रूट पर कई स्टॉपेज भी होंगे, जिससे यह सफर 6 घंटे में तय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इससे जुड़ी औपचारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इसी तरह की तमाम खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और बेल आइकॉन को दबा दीजिये जिससे आप तक फौरन खबरें पहुंच सके.
Visit Amritvichar Website: https://amritvichar.com/
Subscribe Amritvichar Youtube channel: https://www.youtube.com/AmritVichar
Like Amritvichar on Facebook: https://www.facebook.com/amritvicharnews/
Follow Amritvichar on Twitter: https://twitter.com/home
Follow Amritvichar on Instagram: https://www.instagram.com/amritvichar/
For advertisements e-mail us at: amritvichar120@gmail.com
#amritvichar #amritvicharlatestnews #amritvicharvideonews #amritvicharnewsbareilly

Видео Bareilly News: बरेली वालों की बल्ले-बल्ले, जल्द शुरू होंगी नमो भारत ट्रेन, दिल्ली के लिए भरेगी.. канала Amrit Vichar
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки