Загрузка...

वाराणसी के लक्सा स्थित सिंधी धर्मशाला कमेटी प्रांगण में पूज्य झूलेलाल जयंती महोत्सव के उपलक्ष में

*पूज्य झूलेलाल जयंती महोत्सव के उपलक्ष में हुआ बाल मेला का आयोजन*
वाराणसी के लक्सा स्थित सिंधी धर्मशाला कमेटी प्रांगण आशीर्वाद हाल झूलेलाल मंदिर में पूज्य श्री झूलेलाल जयंती महोत्सव के उपलक्ष में खेमचंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाल मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसीपी वाराणसी रहे इस बाल मेले आयोजन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मेरा रोल मॉडल मेरा मनपसंद नेता टैलेंट हंट प्रतियोगिता जनरल नॉलेज ड्राइंग व पेंटिंग मेहंदी रंगोली फूलों एवं रंगों पेंटिंग प्रतियोगिता सिंधी युवाओं को एजुकेशन के आधार पर रोजगार सर्विस जॉब विशेष कंपनियों द्वारा स्टाल लगाए गए सर्वप्रथम प्रायोजक इंजीनियर यश कुमार सुखवानी अध्यक्ष सिंधी धर्मशाला कमेटी अशोक कुमार सुखवानी संदीप कुमार सुखवानी नितेश सुखवानी एवं अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर जूम मीटिंग द्वारा टिप टू एजुकेशन व न्यूरो के लिए संदेश विद्वानों द्वारा दिया गया जिसमें भरत मध्यान यूएस ए श्री गोविंद पुरुषोत्तम मूरवानी पूजा मंगलानी महेश छमरिया जिसकी एंकरिंग मिस सिमरन आहूजा मुंबई द्वारा किया गया लड़के लड़कियों के विवाह बंधन के लिए आवेदन सुशीला खत्री आशा चंदानी द्वारा लिया गया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों अन्य वस्तुओं का विक्रय करने के लिए स्टॉल लगाए गए शहर व समाज के विभिन्न संस्थाओं द्वारा बच्चों के डांस और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विशेष सहयोग सतीश छाबड़ा लीला राम सचदेवा कुमार सचदेवा जेपी बलानी गोपाल सचदेवा का रहा एस सी आई
नेशनल प्रेसिडेंट इंजीनियर यश कुमार की ओर से एक छात्रा को 11 000 कैश अवार्ड मेरिट कम मींस दिया गया खेमचंद फाउंडेशन द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया इस अवसर पर संयोजक एवं संयोजिकाओ में पायल सुखवानी ज्योति सुखवानी जूही जैसवानी शोभा नागर कमल चोइथवानी सोनी लखमानी हिमांशु चंदानी अनिल महाराज अमृता अठवानी मोनिका अठवानी अंजलि थवानी
दिव्या बिजलानी ज्योति खत्री जया खत्री एवं बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने शिरकत किया कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया #vlmmedia #trending #viralvideo #vlnews #news #ख़बर1इंडिया #vlm #late #vlm #late #vlm #late #late #vlm #late #vlm #late #vlm #late #vlm #late

Видео वाराणसी के लक्सा स्थित सिंधी धर्मशाला कमेटी प्रांगण में पूज्य झूलेलाल जयंती महोत्सव के उपलक्ष में канала vlm media
Страницу в закладки Мои закладки
Все заметки Новая заметка Страницу в заметки