Загрузка страницы

Current Affairs Crash Course - Prelims 2020 I Drishti IAS

प्रिय व्यूअर,

यह वीडियो दृष्टि के 'करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रिलिम्स 2020' की पहली क्लास का वीडियो है। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 7 अगस्त, 2020 से शुरू हो रहा है और इसमें 40+ कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी।

यदि आप इस ऑनलाइन प्रोग्राम की सभी कक्षाएँ देखना चाहें तो एडमिशन लेकर हमारी एंड्रॉइड ऐप पर यह सुविधा ले सकते हैं।

एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक - https://www.drishtiias.com/crash-course-registration

अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें - https://www.drishtiias.com/prelims/current-affairs-crash-course

एडमिशन हेतु सहायता लेने के लिये कॉल करें : 8010440440 या 8750187501 (सोमवार से शनिवार – 10 am से 6.30 pm).

अधिक जानकारी के लिये कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें।
करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी जानकारियाँ
1) सामान्य जानकारियाँ

1) यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है।

2) कक्षाओं की शुरुआत 7 अगस्त से होगी।

3) इस प्रोग्राम में लगभग 40 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी।

4) क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे।

5) इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए।

6) क्रैश कोर्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को ऐप पर ही प्रिलिम्स के 4 ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर (2 सामान्य अध्ययन और 2 सीसैट) की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। टेस्ट शेड्यूल कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा।
2) दृष्टि के विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि

1) जो विद्यार्थी लॉकडाउन शुरू होने के समय दृष्टि में सामान्य अध्ययन किसी बैच में कक्षाएँ कर रहे थे, उनके लिये यह क्रैश कोर्स उनके बैच का ही हिस्सा है; अतः उन्हें इस प्रोग्राम के लिये कोई शुल्क नहीं देना है।

2) सामान्य अध्ययन के जो विद्यार्थी वर्तमान में Drishti IAS की ऐप पर ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इन कक्षाओं के लिये कुछ भी अतिरिक्त नहीं करना है। 7 अगस्त से उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ अपलोड होने लगेंगी।

3) दिल्ली सेंटर पर फाउंडेशन बैच 21-36 तथा प्रयागराज सेंटर पर फाउंडेशन बैच 1-8 के जो विद्यार्थी अभी ऐप पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस लिंक https://www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4) यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज https://www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी।

5) दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे फॉर्म के साथ अपने उस आइडेंटिटी कार्ड की फोटोकॉपी सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है।

6) जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स उनके पैकेज का ही हिस्सा है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक https://www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उनका निशुल्क एकाउंट बनाया जा सके।
3) नए विद्यार्थियों का एडमिशन, फीस इत्यादि

1) इस ऑनलाइन प्रोग्राम की फीस ₹5000/- है।

2) ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार, 31 जुलाई से शुरू की जाएगी।

3) एडमिशन लेने के लिये अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट Drishtiias.com पर उपलब्ध क्रैश कोर्स के निम्नलिखित लिंक पर जाकर कुछ जानकारियाँ देनी होंगी और फीस का भुगतान करना होगा। लिंक यह है : https://www.drishtiias.com/crash-course-registration
4) तकनीकी जानकारियाँ

1) ऑनलाइन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फोन पर मिल सकेगी।

2) विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से हमारी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप का लिंक, और उस पर क्लास देखने के लिये विशिष्ट लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्रत्येक विद्यार्थी को दृष्टि प्रबंधन द्वारा भेजे जाएंगे। ये क्रिडेंशियल्स एक डिवाइस पर ही कार्य करेंगे।

3) 7 अगस्त से वीडियो कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। आप प्रत्येक वीडियो को अपनी सुविधा से 3 बार तक देख सकेंगे। ऐसी बाध्यता नहीं होगी कि इन कक्षाओं को किसी खास समय पर ही देखा जाए।

4) यदि आपको इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कृपया 8448485521 नम्बर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें।
आभार सहित,
टीम दृष्टि

Видео Current Affairs Crash Course - Prelims 2020 I Drishti IAS канала Drishti IAS
Показать
Комментарии отсутствуют
Введите заголовок:

Введите адрес ссылки:

Введите адрес видео с YouTube:

Зарегистрируйтесь или войдите с
Информация о видео
3 августа 2020 г. 19:30:01
02:43:44
Яндекс.Метрика